Pradhan Mantri Awas Yojana Customer Care No Helpline (Toll Free Number)
यदि आप प्रधान मंत्री आवास योजना या पीएमएई के साथ किसी भी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप सीधे अधिकारियों के साथ संपर्क में रह सकते हैं वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध हैं। हालांकि, इस घटना में आपके मुद्दों को इंटरनेट पोर्टल के माध्यम से संबोधित नहीं किया जाता है, तो आप अन्य तरीकों से उनसे संपर्क कर सकते हैं। नीचे उन तरीकों की सूची है जिनसे आप PMAY ग्राहक सेवा और अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं| पीएम आवास योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप pmaymis.gov.in पर जा सकते हैं|
Cust Helpline Number – 24×7 support
1800-11-6446 (Gramin)
1800-11-3377 (Urban,NHB)
1800-11-3388 (Urban,NHB)
1800-11-6163 (Urban, HUDCO)
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Helpline Number) – 011-23062279
PMAY Headquarters Office Number – 011-23062279
PMAY Email ID – dirhfa1-mhupa@gov.in
इस स्कीम से सम्बंधित customer care phone number, toll free number, fax number, email id की अन्य जानकारी हमने ऊपर दी हुई है| यह योजना भारत देश के लोगो के लिए अत्यंत लाभदायक है क्योंकि इसके लाभुकों में बेघर लोगो को खुद का मकान मिलने का सपना 2022 तक पूरा किया जा रहा है|